उज्जैन भैरवगढ़ जेल में कैदियों का गरबा: नवरात्र में 682 कैदी रख रहे उपवास
उज्जैन | 23 मिनट पहले
नवरात्रि में देशभर के गरबा पंडालों की तरह ही उज्जैन की भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में भी माता की भक्ति और गरबा का माहौल है। यहां हत्या, लूट और रेप जैसे गंभीर अपराधों के आरोपी भी माता की आराधना कर रहे हैं।
✨ जेल में नवरात्र का आयोजन
-
हर शाम 6 बजे आरती और 7:30 बजे तक गरबा
-
पुरुष और महिला कैदी अपने-अपने बैरक में डेढ़ घंटे तक गरबा करते हैं
-
सभी कैदी सफेद कपड़े और टोपी पहनकर शामिल होते हैं
🎶 कैदियों का अपना म्यूजिक बैंड
-
कैदियों ने मिलकर लाइव म्यूजिक बैंड बनाया
-
ड्रम, ढोलक, सिंथेसाइज़र, ऑक्टोपेड सब कैदी ही बजाते हैं
-
माता के भजन गाकर गरबा करते हैं
🙏 उपवास पर कैदी
-
जेल में कुल 2100 कैदी, जिनमें से 682 उपवास पर
-
कुछ केवल जल ग्रहण, कुछ फलाहार कर रहे हैं
-
कैदियों का कहना – “माता से गुनाहों की माफी और सुधरने की दुआ”
