उज्जैन को मिला आकाशवाणी स्टूडियो का तोहफा: केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया आभार


उज्जैन को मिला आकाशवाणी स्टूडियो का तोहफा: केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया आभार

📍 उज्जैन

उज्जैन में अब जल्द ही आकाशवाणी का स्टूडियो स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। यह जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत सरकार और केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरूगन का आभार जताया है।

🎙️ उज्जैन में प्रसारण की दिशा में ऐतिहासिक कदम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 8 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरूगन से भेंट की थी। इस दौरान उन्होंने उज्जैन जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी में आकाशवाणी स्टूडियो की आवश्यकता को रेखांकित किया था।

केंद्र सरकार ने इस पर त्वरित निर्णय लेते हुए प्रसार भारती को प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए, जिसके बाद स्टूडियो सेटअप की मंजूरी दी गई।

🔊 इंदौर से अस्थायी प्रसारण की व्यवस्था

जब तक स्टूडियो की स्थापना प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो जाती, तब तक इंदौर आकाशवाणी से सप्ताह में 6 दिन उज्जैन के लिए विशेष अल्पकालिक प्रसारण किया जाएगा, जिससे स्थानीय विषयवस्तु पर कार्यक्रम निरंतर प्रसारित होते रहेंगे।


📡 सिंहस्थ 2028 की दृष्टि से अहम निर्णय

उज्जैन में सिंहस्थ 2028 का आयोजन प्रस्तावित है। ऐसे में धार्मिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक दृष्टि से यह स्टूडियो अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसे स्थानीय कलाकारों के प्रोत्साहन, कला-संस्कृति के संवर्धन और ग्रामीण व जनजातीय क्षेत्रों तक शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार का प्रभावी माध्यम बताया।


📱 आकाशवाणी अब डिजिटल रूप में भी उपलब्ध

प्रसार भारती ने जानकारी दी है कि आधुनिक तकनीकों के जरिए आकाशवाणी के सभी चैनल अब स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर पर भी सुगमता से उपलब्ध होंगे। इससे युवाओं और डिजिटल युग के श्रोताओं तक पहुंच और अधिक व्यापक होगी।


✅ मुख्य बिंदु:

  • उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो सेटअप की भारत सरकार से मंजूरी

  • सीएम डॉ. मोहन यादव ने जताया आभार

  • 8 जुलाई को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से की थी मांग

  • इंदौर से सप्ताह में 6 दिन स्थानीय कार्यक्रमों का अस्थायी प्रसारण

  • सिंहस्थ 2028 के लिहाज से उज्जैन में स्टूडियो की स्थापना को बताया बड़ी उपलब्धि

  • स्थानीय कला-संस्कृति, जनजातीय क्षेत्र व योजनाओं के प्रचार के लिए उपयोगी

  • आकाशवाणी अब डिजिटल डिवाइसेस पर भी सुगम


#UjjainNews #AkashvaniUjjain #CMYadav #BroadcastingIndia #Singhamstha2028

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment