उज्जैन: कूलर सुधारते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
उज्जैन (चिंतामन थाना क्षेत्र)। ग्राम लेकोड़ा में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में 28 वर्षीय युवक रवि पटेल की करंट लगने से मौत हो गई। रवि अपने घर में कूलर सुधार रहा था, तभी उसे अचानक करंट लग गया और वह मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़ा।
परिजन तुरंत रवि को चरक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। इस दौरान गमगीन माहौल में परिजन रोड़ पर ही बिखलते रहे, जिसे देखकर हर आंख नम हो गई।
खेतिहर जीवन और परिवार में ग़म
रवि कृषि कार्य से जुड़ा था और शादीशुदा था। उसके पीछे अब दो छोटे बच्चे और पत्नी बेसहारा रह गए हैं। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर फैल गई है।
⚠️ सावधानी जरूरी
यह हादसा एक बार फिर बिजली उपकरणों की मरम्मत में लापरवाही से होने वाले खतरों की याद दिलाता है। आम लोगों को बिना सुरक्षा उपायों के इलेक्ट्रिक काम करने से बचना चाहिए और ज़रूरत पड़ने पर प्रशिक्षित तकनीशियन से मदद लेनी चाहिए।
