ब्रह्मास्त्र गाजा
गाजा में बुधवार और गुरुवार को इजराइली हमले में कम से कम 114 लोगों की मौत हो गई। हमास से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह दावा किया। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि गाजा की इस स्थिति से अमेरिका परेशान है।
रुबियो ने हमास से आत्मसमर्पण करने और बंधकों को रिहा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जब तक यह समूह मौजूद है तब तक वहां शांति नहीं हो सकती। 7 अक्टूबर को गाजा में शुरू हुए इजराइली हमले के बाद वहां करीब 53 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइल ने पिछले ढाई महीने से गाजा में राहत सामग्री के प्रवेश पर पाबंदी लगा रखी है। यहां तक कि इजराइल ने गाजा में पत्रकारों की एंट्री पर भी रोक लगा रखी है। इजराइल सरकार यह दावा कर रही है कि गाजा में खाने की कोई कमी नहीं है।
