इंदौर में अब “QuickSaaf” से करवाएं ज्यादा कचरे की सफाई MIC बैठक में तय हुए शुल्क, अब बड़े आयोजनों और परिसरों की सफाई भी संभव

इंदौर में अब “QuickSaaf” से करवाएं ज्यादा कचरे की सफाई

MIC बैठक में तय हुए शुल्क, अब बड़े आयोजनों और परिसरों की सफाई भी संभव

इंदौर | 11 जुलाई 2025
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने स्वच्छता के नए अध्याय की शुरुआत करते हुए “QuickSaaf” सेवा को और व्यापक बना दिया है। नगर निगम की MIC बैठक में अब इस सेवा के शुल्क को भी निर्धारित कर दिया गया है, जिससे आम नागरिक, आयोजनकर्ता और संस्थान अब विशेष शुल्क के साथ ज़्यादा कचरे की भी सफाई करवा सकेंगे।


🧹 क्या है QuickSaaf सेवा?

QuickSaaf एक विशेष नगर निगम सेवा है, जिसके तहत अब 5 प्रमुख श्रेणियों के कचरे को उठाया जाएगा:

  1. गीला कचरा – खाना, सब्ज़ी, पत्ते आदि

  2. सूखा कचरा – थर्मोकोल, पुराने कपड़े, प्लास्टिक

  3. ई-वेस्ट – टीवी, मिक्सर, कंप्यूटर

  4. घरेलू खतरनाक कचरा – बैटरियां, केमिकल की बोतलें

  5. सैनिटरी वेस्ट – नैपकिन, डायपर आदि

साथ ही, पुराने गद्दे, टूटे फर्नीचर, गार्डन वेस्ट और निर्माण मलबा भी सेवा में शामिल किया गया है।


💰 क्या होगा शुल्क?

अब QuickSaaf सेवा के तहत कार्यक्रम और परिसरों की सफाई शुल्क अनुसार होगी। देखिए पूरी लिस्ट:

🎉 आयोजन/कार्यक्रम के लिए

लोगों की संख्या सफाई शुल्क
500 लोग ₹2,500
1,000 लोग ₹5,000
2,000 लोग ₹7,500
3,000 लोग तक ₹10,000

🏢 परिसर/कैम्पस सफाई शुल्क (क्षेत्रफल अनुसार)

वर्गफीट शुल्क
0 – 2,000 ₹5,000
2,001 – 5,000 ₹7,500
5,001 – 10,000 ₹10,000
10,001 – 15,000 ₹12,500
15,001 – 20,000 ₹15,000

🗣️ क्या बोले अधिकारी?

MIC सदस्यों का कहना है:
“अब आयोजनों और बड़े परिसरों में भी गंदगी नहीं फैलेगी। लोग निर्धारित शुल्क देकर QuickSaaf टीम से सफाई करवा सकेंगे। यह इंदौर को स्वच्छता की नई ऊंचाई देगा।”


✅ क्यों है यह सेवा ज़रूरी?

  • बड़े आयोजनों के बाद कचरा फैलने से शहर की छवि खराब होती थी

  • नागरिकों को विशेष सफाई के लिए निजी साधनों पर निर्भर रहना पड़ता था

  • अब निगम की प्रामाणिक सेवा, तय शुल्क और ट्रैकिंग सिस्टम से सफाई होगी आसान


📲 #QuickSaaf #SwachhIndore #IndoreMunicipalCorporation #CleanCity #SmartCityIndore

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment