श्रद्धालुओं को दर्शन टिकट, भस्म आरती पास और यात्रा सुविधा की जानकारी मिल सकेगी
ब्रह्मास्त्र इंदौर
महाकालेश्वर मंदिर आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक नई सुविधा शुरू होने जा रही है। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति का स्थायी काउंटर लगाया जाएगा। इस काउंटर पर श्रद्धालुओं को शीघ्र दर्शन टिकट, भस्म आरती पास, महाकाल लोक भ्रमण, निवास व्यवस्था और परिवहन संबंधी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी।
एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार, हाल ही में हुई एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है। दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में ऐसे श्रद्धालु आते हैं, जो सीधे उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए जाते हैं। इन यात्रियों को अब मंदिर पहुंचने से पहले ही आॅन-द-स्पॉट टिकट और आवश्यक जानकारी मिल सकेगी। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि भीड़भाड़ में टिकट या पास के लिए लगने वाली परेशानी भी कम होगी। अधिकारियों के अनुसार, यह काउंटर आगामी दिनों में शुरू किया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट प्रशासन, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के बीच समन्वय किया जा रहा है। काउंटर पर प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात रहेंगे, जो श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन, परिवहन की जानकारी और अन्य सहायता प्रदान करेंगे।
