उज्जैन। रविवार सुबह उज्जैन पहुंची इंटरसिटी एक्सप्रेस में 2 यात्रियों का सामान चोरी होने के मामले सामने आये। दोनों ने जीआरपी में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। जीआरपी के अनुसार अलीगढ़ की रहने वाली अस्था पति डॉ. चरित कुमार बदमाशों ने पर्स चोरी किया है। जिसमें 5 हजार रूपये नगद, ईयर फोन, मोबाइल के साथ के्रडिट-डेबिड और आधार कार्ड रखा हुआ था। इंटरसिटी में दूसरी वारदात नई दिल्ली के रहने वाले नितेश गुप्ता के साथ हुई। बदमाश उसका लेपटॉप चुराकर ले गये है। दोनों यात्री उज्जैन महाकाल दर्शन करने आ रहे थे। विदित हो कि ट्रेनों में बदमाशों की गैंग काफी समय से सक्रिय है। आये दिन यात्रियों का सामान चोरी होने के मामले सामने आ रहे है। ट्रेन बदमाश यात्री बनकर चढ़ते है और रास्ते में ट्रेन का स्टापेज आने पर उतर जाते है। जिसके चलते उनका पता लग पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन सामान के साथ मोबाइल चोरी होने पर लोकेशन ट्रेस की जाती है। जिसके आधार पर जीआरपी ने कुछ बदमाशों को पूर्व में पकड़ा भी है, बावजूद चोरी की वारदात कम नहीं हो रही है। अधिकांश वारदात लम्बी दूरी की ट्रेनों में होना सामने आ रहा है।
इंटरसिटी एक्सप्रेस में 2 यात्रियों का सामान चोरी
