इंजीनियरिंग कॉलेज में दस्तावेजों की हुई जांच – भोपाल संचानालय को पर्यवेक्षक ने गहन दस्तावेजी जांच का प्रतिवेदन भेजा

उज्जैन। शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़ी प्रशासनिक प्रक्रियाओं की जांच के तहत रविवार को उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक अधिकारी ने उज्जैन कॉलेज पहुंचकर संबंधित दस्तावेजों की गहन समीक्षा की। इस दौरान कर्मचारी संगठन से जुड़े कुछ प्रतिनिधि भी कॉलेज पहुंचे और पर्यवेक्षक से भेंट कर पूर्व में प्रस्तुत किए गए अपने ज्ञापनों की जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि पूर्व में कुछ तकनीकी एवं प्रशासनिक विषयों पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह जांच प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इससे पहले एक तकनीकी टीम भी कॉलेज का निरीक्षण कर चुकी है। उसी कड़ी में आज संबंधित अधिकारी ने समस्त आवश्यक रिकॉर्ड और अभिलेखों का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट भोपाल मुख्यालय को सौंप दी है।

इस दौरान लघु वेतन कर्मचारी संघ के मध्य प्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष हेमराज घावरी

मुकेश रायकवार जिला सचिव, राय सिंह सोलंकी, रमेश धानक, महेश मालवीय सहित कर्मचारी संगठन से जुड़े कुछ प्रतिनिधि भी कॉलेज पहुंचे और पर्यवेक्षक से भेंट कर पूर्व में प्रस्तुत किए गए अपने ज्ञापनों की जानकारी दी। उन्होंने कर्मचारियों से जुड़ी कुछ मांगों और विषयों को शालीनता से दोहराया, जिसे जांच अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

अब कर्मचारियों की निगाहें विभागीय स्तर पर आगे आने वाले निर्णयों पर टिकी हैं। कॉलेज प्रशासन और संबंधित विभागीय अधिकारी इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता से पूर्ण करने के प्रति संकल्पित हैं।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment