आगर-मालवा के तत्कालीन डीईओ खंदार निलंबित
👉 संभागायुक्त आशीष सिंह ने आरसी खंदार (पूर्व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, आगर-मालवा और वर्तमान में प्राचार्य, शासकीय कन्या उमावि) को निलंबित किया।
⚠️ आरोप –
-
प्राथमिक शिक्षक संवर्ग के प्रशासनिक स्थानांतरण नियमों का पालन नहीं किया।
-
लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशों के बावजूद स्थानांतरण आवेदन पोर्टल पर दर्ज नहीं किए।
➡️ परिणामस्वरूप कई शिक्षकों का स्थानांतरण अटका रह गया।
