सिंगापुर आम चुनाव में पीएम लॉरेंस वोंग की जीत, 97 में से 87 सीटें मिलीं

सिंगापुर सिटी। सिंगापुर में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और उनकी पीपुल्स एक्शन पार्टी ने जीत हासिल की। पार्टी को 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें मिलीं। जीत के बाद प्रधानमंत्री वोंग ने कहा कि हम मजबूत जनादेश के लिए आभारी हैं। हम और भी कड़ी मेहनत करके आपके भरोसे का सम्मान करेंगे। चुनाव में मुख्य मुकाबला 1965 से सत्ता पर काबिज पीपुल्स एक्शन पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल वर्कर्स पार्टी के बीच था। इनके अलावा कई अन्य छोटे दल भी चुनावी मैदान में थे। चुनाव विभाग ने बताया कि देश के 26 लाख लोगों ने 1240 वोटिंग सेंटर्स पर 92 सीटों के लिए अपने वोट डाले।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment