यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का बड़ा हमला, ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

कीव
यूक्रेन की राजधानी कीव पर शनिवार तड़के रूस ने बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया। इस दौरान शहरभर में विस्फोटों और मशीनगनों की आवाजें सुनी गईं, जिससे कीव के कई नागरिकों को भूमिगत मेट्रो स्टेशनों में शरण लेनी पड़ी।
कीव सैन्य प्रशासन के प्रमुख तिमुर त्काचेंको ने टेलीग्राम पर बताया कि शनिवार तड़के यूक्रेनी राजधानी के कम से कम चार इलाकों में रूसी मिसाइलों और ड्रोन का मलबा गिरा। त्काचेंको के मुताबिक, इस हमले के बाद कीव के सोलोमिन्स्की जिले में दो जगह आग लग गई। हमले से पहले कीव के मेयर विताली क्लिचको ने नागरिकों को चेतावनी दी थी कि 20 से अधिक रूसी स्ट्राइक ड्रोन की ओर बढ़ रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment