ब्रह्मास्त्र पं. राहुल शुक्ल. उज्जैन
समय के साथ शौकीन लोगों की पसंद भी बदल चुकी है। बागवानी के शौकिन लोग आज इंडोर प्लांटेशन के द्वारा अपने ड्राइंगरूम को नित नए आयाम दे रहे हैं। जहां पूर्व में मनीप्लांट व एरिका पाम या रबर का पौधा बैठक की शोभा बढ़ाता रहा वहीं आज के युवा अपनी बैठक मे कलात्मक पौधों को जगह दे रहे हैं।
पत्तियों में प्राकृतिक कटिंग व डिजाइन – इंडोर पौधे आकार में प्राय: छोटे ही होते हैं जो बैठक कक्ष या आफिस की शोभा मे चार चांद लगाते हैं। अब यदि पौधे की पत्तियों मे कटिंग वाली डिजाइन हो तो फिर क्या कहने, सोने में सुहागा। इसी को ध्यान मे रखते हुए विभिन्न नर्सरियों मे विशेषज्ञों ने टिश्यू कल्चर द्वारा नवीन इंडोर पौधे विकसित किए जो डिजाइनदार पत्तियों से सभी का मन मोह रहे हैं। इनमें सर्वाधिक लुभावना है मोनेस्ट्रा वेरिगेटेड व कन्ना लिली। मोनेस्ट्रा वेरिगेटेड तो विभिन्न रंग मे भी उपलब्ध है। आकर्षक रंग के साथ में विभिन्न आकार की कटिंग वाली पत्तियां हर आगंतुक का ध्यान बरबस ही खींच लेता है। पहले हम जहां कागज द्वारा विभिन्न कटिंग के सज्जावाले आइटम बनाते थे वहीं आज प्राकृतिक पत्तियों में कटिंग देख अचरज होना स्वाभाविक है।
दो पत्तियों वाला सुन्दर सा मोनेस्ट्रा वेरिगेटेड शहर में एक हजार रू. में मिल रहा है। वहीं आनलाइन मंगाने पर इसकी कीमत पांच सौ से सात सौ रु. है। कन्ना लिली शहर की नर्सरियों पर पांच सौ से सात सौ रू में उपलब्ध है।
कोकोपिट में स्वस्थ रहते पौधे
ये खूबसूरत नए सजावटी पौधे कोकोपिट में अच्छे से बढ़ते हैं और स्वस्थ रहते हैं। कोकोपिट मे नारियल की जटा को आर्गेनिक उर्वरक के साथ तैयार किया जाता है। कोकोपिट मे पौधे की बढ़ोत्तरी के सभी पोषक तत्व रहते हैं जैसे सोडियम, पोटेशियम, फॉस्फोरस, जिंक, मैग्नेशियम, आयरन व सल्फेट। वर्तमान में एक किलो कोकोपिट की कीमत सौ रू चल रही है।
-‘ संतोष राव , मालवा नर्सरी।
