महाविद्यालय में विश्व हिंदी दिवस मनाया

सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. जी.सी. गुप्ता के निर्देशन में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक बद्रीलाल डाबी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, विचार और आत्मा की अभिव्यक्ति है। उन्होंने हिंदी के वैश्विक महत्व और इसके सतत विकास पर भी प्रकाश डाला। तत्पश्चात इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक लविश जैन एवं समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार दांगी ने भी विश्व हिंदी दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं एनएसएस प्रभारी काशीराम प्रजापति द्वारा किया गया।

Share:

संबंधित समाचार