महाकाल में प्रसाद की मशीन बंद, श्रद्धालु फिलहाल काउंटर से ले रहे – बीजेपी अध्यक्ष नड्डा व मुख्यमंत्री यादव ने किया था उद्घाटन  – तकनीकी खराबी के चलते हुई बंद,    

    

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर में लगी लड्‌डू प्रसाद विक्रय करने वाली मशीन इन दिनों बंद हो गई है। इस कारण श्रद्धालु समिति के काउंटरों से ही प्रसाद ले पा रहे हैं। आपको बता दे कि इस हाइटेक मशीन का उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2024 के दिसंबर माह में किया था। मशीन बंद होने से फिलहाल इसे हटा दिया गया है।  

समिति ने कोयंबटूर की 5 जी टेक्नोलॉजी कंपनी से यह मशीन दान में लेकर लगवाई थी। इसे मंदिर के गेट नंबर 1 पर लगाया गया था। मशीन में क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान करने पर श्रद्धालु लड्‌डू प्रसाद का पैकेट प्राप्त कर रहे थे। इस मशीन में एक बार में 130 पैकेट रखने की क्षमता है। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की प्रसाद लेने में कोई परेशानी न आए इसे फिलहाल मशीन हटाकर वहां काउंटर लगा दिया है ताकि निरंतर प्रसाद उपलब्ध रहे। 

श्रद्धालुओं के पैसे कट रहे थे, प्रसाद के पैकेट नहीं मिल रहे थे

मशीन को लेकर शिकायत आ रही थी कि इसमें श्रद्धालुओं के पैसे तो कट रहे है लेकिन प्रसाद के पैकेट नहीं मिल रहे। बिजली की आपूर्ति के कारण भी यह मशीन कई बार बंद हो रही थी। मशीन को ऑपरेट करने में श्रद्धालुओं को समय लग रहा था। कई बार मांग के विपरीत प्रसाद के अन्य पैकेट निकल रहे थे। जिसके चलते फिलहाल इसे बंद किया गया है। 

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment