उज्जैन। महाकाल मंदिर में 2 महिला श्रद्धालुओं के गले से लाखों रूपये कीमत की सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। लेकिन महिला श्रद्धालुओं ने मामले की शिकायत मंगलवार शाम तक पुलिस को दर्ज नहीं कराई थी। मंदिर में पहले भी श्रद्धालुओं के आभूषण चोरी होने के मामले सामने आ चुके है।
कुछ दिनों से महाकाल मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या फिर से बढ़ गई है। सोमवार को महाराष्ट्र से परिवार के साथ दर्शन करने रंजना जगदेव आई थी। शीघ्र दर्शन टिकट लेकर मंदिर पहुंची, गणपति मंडपम में भीड़ के बीच से गुजरते समय उनके गले से ढाई तोला वजनी चेन चोरी हो गई। जिसमें पेंडल भी लगा हुआ था। कुछ देर बाद ही मुम्बई की रहने वाली स्वर्णलता मंत्री के साथ भी पालकी गेट के पास भीड़ में अज्ञात बदमाशों ने 2 तोला वजनी चेन चोरी करने की वारदात को अंजाम दे दिया। दोनों महिला श्रद्धालुओं ने मंदिर में सुरक्षाकर्मियों से चेन चोरी की शिकायत की। सुरक्षाकर्मी महिला श्रद्धालुओं को आईटी शाखा लेकर पहुंचे और कैमरों के फुटेज देखे लेकिन कुछ सामने नहीं आ पाया। मंदिर परिसर में चेन की तलाश की गई। मामले को लेकर महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि चेन चोरी होने की कोई शिकायत उनके पास तक नहीं पहुंची है। मंदिर समिति ने भी ऐसी किसी वारदात से अवगत नहीं कराया है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच की जायेगी।
