महाकाल की सवारी में चोरी करने वाली गैंग पकड़ी: उज्जैन पुलिस ने जब्त किए 100+ मोबाइल, पर्स और गहने; ट्रेंड बच्चे भी थे शामिल
श्रावण माह की पवित्र महाकाल सवारी में शामिल श्रद्धालुओं को निशाना बनाने वाली चोरी की गैंग का खुलासा उज्जैन पुलिस ने किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 52 से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 100 से ज्यादा मोबाइल फोन, पर्स, सोने की चेन, मंगलसूत्र समेत कई कीमती सामान बरामद किए गए हैं।
श्रद्धालुओं की भीड़ में हो रही थी जेबकटी
11 जुलाई से शुरू हुए श्रावण महीने में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने वाली गैंग ने मोबाइल, पर्स और गहनों की चोरी को अंजाम दिया। कई भक्तों की शिकायत के बाद पुलिस सतर्क हुई।
40 सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात
एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर 40 पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में तैनात किया गया। ये जवान सवारी मार्ग, मंदिर परिसर और भीड़भाड़ वाले इलाकों में नजर रख रहे थे। इसी दौरान गैंग के कई सदस्य पकड़े गए।
पारदी गैंग के सदस्य थे शामिल
पकड़ी गई गैंग में पारदी समुदाय के बदमाश शामिल हैं, जो उज्जैन और आसपास के इलाकों से आए थे। यह गैंग विशेष रूप से भीड़ वाले धार्मिक आयोजनों को टारगेट करती है। देशभर से महाकाल के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु इनके निशाने पर थे।
चोरी में शामिल थे छोटे बच्चे
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में 10 से 15 साल की उम्र के ट्रेंड बच्चे शामिल थे। पूछताछ में पता चला कि इन बच्चों से उनके माता-पिता ही चोरी करवाते थे। पुलिस ने बच्चों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया है जबकि मुख्य आरोपियों को जेल भेजा गया है।
चोरी का सामान पीड़ितों को लौटाया गया
जब्त किए गए मोबाइल, चेन और अन्य सामानों को पुलिस ने पीड़ितों को लौटाना शुरू कर दिया है। एसपी शर्मा ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीसीटीवी निगरानी, गुप्तचरों की तैनाती और जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
#महाकाल_सवारी #उज्जैनपुलिस #Shravan2025 #महाकालभक्त #UjjainCrimeAlert
