शुजालपुर। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की खेलों एमपी युथ गेम्स अन्तर्गत शुजालपुर विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में रविवार को विभिन्न स्पर्धाए हुई। ब्लॉक समन्वयक हुकुमसिंह परमार ने बताया कि बॉस्केट बॉल बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला दीप्ती कांवेंट व स्पार्कल्स विद्यालय के मध्य हुआ, जिसमें दीप्ती कांवेंट ने 1 गोल से जीत दर्ज की तथा बालिका वर्ग में भी दीप्ती कांवेंट ने स्पार्कल्स को 5 अंक से पराजित किया। उधर कबड्डी प्रतियोगिता में बालक वर्ग में पोलायकलां प्रथम व शुजालपुर द्वितीय रहा। इसी प्रकार बालिका वर्ग में शुजालपुर विजेता व पोलायकलां की टीम उपविजेता रही।
बॉस्केट बॉल में दीप्ती कांवेंट ने मारी बाजी खेलों एमपी युथ गेम्स तहत प्रतियोगिताएं