इंदौर। इंदौर में बीजेपी किसान मोर्चा के मंत्री विक्रम सिंह सिसोदिया ने मंगलवार को एरोड्रम पुलिस थाना पहुंचकर निगम और पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया था। उन्होंने एयरपोर्ट रोड पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन भी किया था। इसके बाद बुधवार को दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। सिसोदिया ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी घटना की शिकायत भेजी थी। इंदौर में कल बीजेपी नेता के साथ मारपीट के बाद आज बीजेपी ग्रामीण इकाई ने मैदान संभाला। रोजड़ी निवासी किसान सिसोदिया के साथ अभद्रता करने वाले आरक्षकों पर कड़ी कार्यवाही को लेकर बीजेपी के इंदौर जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह चावड़ा ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ पुलिस कमिश्नर से चर्चा की। इसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की गई है। चावड़ा ने बताया कि इस घटनाक्रम से मुझे अवगत कराया गया था। जिसके बाद मैंने पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। उन्हें पूरा मामला बताते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्यवाही करने की बात कही थी। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच कर मारपीट और अभद्रता करने वाले एरोड्रम के दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है।
बीजेपी नेता से मारपीट में दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच
