बागेश्वर धाम में धर्मशाला की दीवार गिरी महिला की मौत, 10 लोग घायल

ब्रह्मास्त्र छतरपुर

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे धर्मशाला की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उत्तर प्रदेश निवासी महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 घायल हुए हैं। इनमें 7 लोग उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड जबकि दो पश्चिम बंगाल के हैं। 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।
महिला की पहचान अनीता देवी खरवार (40) पत्नी राजू के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली थी। परिजन ने बताया कि वे धर्मशाला में सो रहे थे, अचानक दीवार भरभराकर उनके ऊपर आ गिरी।
इससे पहले 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में ही टेंट गिर गया था। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी जबकि भगदड़ में 8 लोग घायल हुए थे। अधिकारियों ने बताया कि दीवार गिरने के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन को शासन की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, छतरपुर जिला अस्पताल के सीएमएचओ आरपी गुप्ता ने कहा- 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। 7 को माइनर इंजरीज हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment