ब्रह्मास्त्र इंदौर
शहर के लसूडिया इलाके में मंगलवार देर रात एक युवती ने अपने प्रेमी को चप्पलों से बेरहमी से पिटाई कर दी। यह घटना क्लिफ्टन कॉपोर्रेट बिल्डिंग के सामने हुई और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती अपने बॉयफ्रेंड को पीटते हुए उस पर धोखा देने का आरोप लगा रही है। उसका कहना था कि युवक का अफेयर उसी के साथ है, लेकिन वह किसी और लड़की को होटल में पार्टी के लिए ले गया था। युवती ने न सिर्फ पिटाई की बल्कि उसे कपड़े उतरवाकर माफी भी मंगवाई और फिर उसके कपड़े अपने साथ ले जाने लगी।
लोगों ने युवक को बचाया और घर भेजा- मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह युवक को युवती से छुड़ाया और कपड़े पहनाकर घर रवाना किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे की हालत में था और युवती खुद को उसकी पत्नी बता रही थी। युवती बाद में दो अन्य लड़कों के साथ बाइक पर सवार हो वहां से चली गई। हालांकि इस पूरे मामले की अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है।
पहले भी वायरल हुआ था विवाद का वीडियो- इसी तरह का एक मामला एक दिन पहले विजयनगर क्षेत्र में सामने आया था, जहां कुछ युवतियां आपस में भिड़ती नजर आई थीं। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणियों को लेकर यह विवाद हुआ था, जो मारपीट तक जा पहुंचा। इस मामले में भी एक युवती पूर्व में गैंगरेप की शिकायत विजयनगर थाने में दर्ज करा चुकी है।
