पानीपत की भक्त ने महाकाल को
चढ़ाया डेढ़ लाख का चांदी का मुकुट
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
महाकाल मंदिर में शनिवार को पानीपत से दर्शन करने आई भक्त लविका ग्रोवर ने चांदी का एक मुकुट अर्पित किया। जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
मंदिर के पुरोहित सोमेंद्र शर्मा की प्रेरणा से उन्होंने यह मुकुट बाबा को चढ़ाया। मुकुट का वजन 1252.200 ग्राम है। मंदिर प्रबंध समिति के लोगों ने चांदी का मुकुट प्राप्त कर दानदाता को रसीद प्रदान की व नंदीहॉल में उनका दुपट्टा और भगवान महाकाल का प्रसाद देकर सम्मानित किया।
