पति ने पत्नी की हत्या की…फिर खुद ले गया हॉस्पिटल:पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुआ खुलासा

इंदौर। एरोड्रम इलाके में पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी का गला दबा दिया। जब उसकी सांसें बंद हो गईं, तो पति उसे लेकर एमवाय अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।, पुलिस ने रविवार रात मामले में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में गला दबाने और मारपीट के निशान सामने आए थे। इसके बाद पुलिस ने पति को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। पूछताछ के दौरान पति टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल की।डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित्रा चौहान (40 वर्ष), निवासी शुभम नगर के रूप में हुई है। मृतका के पति माधव चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।पत्नी ने संबंध बनाने से किया था इनकार- पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी को सुमित्रा की मौत हुई थी। दूसरे दिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में उसके शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। इसके बाद डीसीपी को जानकारी दी गई। मामले में माधव को थाने बुलाया गया। शुरू में उसने घटना से इनकार किया, लेकिन बाद में उसने स्वीकार किया कि शादी के बाद सुमित्रा करीब आठ साल से उसके साथ संबंध नहीं बना रही थी। इसी कारण गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी।घटना वाले दिन बेटा-बेटी बाहर थे- आरोपी माधव चौहान पेशे से मिस्त्री हैं। उनका एक बेटा और एक बेटी है। घटना के दिन बेटा काम पर गया हुआ था, जबकि बेटी निजी स्कूल में 10वीं कक्षा की पढ़ाई करती है और स्कूल गई थी। पत्नी सुमित्रा की हत्या के बाद माधव उसे लेकर अस्पताल पहुंचा। उसने बताया था कि पत्नी का ब्लड प्रेशर कम था। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद पत्नी मृत घोषित कर दिया।
Share:

संबंधित समाचार