उज्जैन। खाचरौद के ग्राम नरसिंहगढ़ में शिवनारायण पिता राजाराम प्रजापत की किराना दुकान पर दोपहर में गांव का रहने वाला अशोक मालवीय पहुंचा और कॉन्डम मांगने लगा। शिवनारायण ने किराना सामान मिलने की बात कहीं तो अशोक ने गाली-गलौच शुरू कर दी। उसने पास की चाय दुकान से ग्लिास उठाया और अपनी बाइक से पेट्रोल निकालकर ग्लिास में भरा पेट्रोल दुकान में छिड़क दिया और माचिस की तिली जलाकर फेंक दी। किराना दुकान भभक उठी, शिवनारायण ने खुद को बचाया और आसपास के लोगों की मदद से दुकान में लगी आग को बुझाया। आरोपी अशोक जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला था। दुकान में आग लगने से 20 हजार का नुकसान होन पर शिवनारायण ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी), 296, 351 (2) में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। रविवार को उसकी तलाश में दबिश देकर गांव से ही हिरासत में लिया गया है। जिसे सोमवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जायेगा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर लगातार भ्रमण करने वाली आरपीएफ की टीम ने एक बार फिर ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले बदमाश को प्लेटफार्म नम्बर 1 से पकड़ा है। उसके पास से 3 मोबाइल बरामद किये गये। पूछताछ में आरोपी का नाम संजय पिता हंसराज पाटीदार निवासी महू होना सामने आया। 2 दिन पहले भी आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म नम्बर 8 से भोपाल के रहने वाला समीर पिता रहमत बेग को पकड़ा था। जिसके पास से चोरी के 6 मोबाइल बरामद किये गये थे। पूछताछ के लिये आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द किया गया था। दोनों आरोपी प्लेटफार्म और चलती ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराने की वारदात को अंजाम देते थे। जीआरपी द्वारा उनका अपराधिक रिकार्ड भी तलाश किया जा रहा है। पंवासा काकड पर भारत पेट्रोल पंप के सामने शनिवार रात मोहनलाल पिता सुरेशसिंह सेर 50 साल को डंपर क्रमांक एमपी एमपी 13 जीए 1022 ने कुचल दिया था। उसे लोगों की मदद से चरक अस्पताल लाया गया था, हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने इंदौर रैफर किया। लेकिन चिंताजनक स्थिति देखते हुए भोपाल रैफर कर दिया। पंवासा थाना प्रभारी गमरसिंह मंडलोई ने बताया कि दुर्घटना के बाद डंपर को जप्त कर लिया गया था। चालक भाग निकला था, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले में घायल की पत्नी अनिताबाई की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
दुर्घटना में घायल को इंदौर से भोपाल किया रैफर,पेट्रोल छिड़कर किराना दुकान में लगाई आग
