उज्जैन। महाकाल लोक के पास त्रिवेणी संग्रहालय में शुक्रवार सुबह हिन्दू युवती के साथ मुस्लिम युवक के प्रवेश करने की खबर मिलने पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुंच गये। जानकारी लगने पर पुलिस पहुंची और युवक-युवती को थाने लाया गया। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की गई है, युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।
महाकाल थाना प्रभारी गगन बादल ने बताया कि त्रिवेणी संग्रहालय में भोपाल की हिन्दू युवती और बड़नगर के मुस्लिम युवक को हिन्दूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। जांच में सामने आया कि मुस्लिम युवक जावेद मंसूरी ने टिकट लेकर संग्रहालय में युवती के साथ प्रवेश किया था। युवती भोपाल से एनटीपीसी (रेलवे परीक्षा) देने उज्जैन आई थी। दोपहर 12 बजे उसे परीक्षा केन्द्र प्रशांतिधाम कॉलेज जाना था। सुबह ट्रेन के जल्द पहुंचने पर वह जावेद के साथ संग्राहलय पहुंची थी। दोनों से पूछताछ में सामने आया कि वह भोपाल के बरकतउल्ला यूनिवर्ससिटी में साथ पढ़ते थे। थाना प्रभारी के अनुसार युवक को थाने पर बैठाया गया और युवती को परीक्षा के लिये केन्द्र भेजा गया। दोपहर बाद युवती थाने आ गई थी। जिसे वन स्टॉप सेंटर भेजा गया। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धारा में कार्रवाई की गई है। युवती ने किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाया है। परिजनों को सूचना दी गई है, उनके आने पर युवती को भोपाल भेजा जायेगा।
