घट्टिया हत्याकांड: गाली-गलौच होने पर नाबालिग ने मारे थे चाकू -आटो ट्रेस होने पर हिरासत में आये 3 आरोपित, आज होगा मामले का खुलासा

उज्जैन। ग्राम निपानिया गोयल में रविवार-सोमवार रात चाकू मारकर ग्रामीण की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया। 2 नाबालिगों के साथ एक युवक को हिरासत में लिया है। आटो ट्रेस होने पर तीनों को हिरासत में लिया गया। गाली-गलौच होने पर नाबालिग ने चाकू से वार कर दिया था।
घट्टिया थाना पुलिस को रविवार रात 10 बजे सूचना मिली थी कि निपानिया गोयल में जयश्री महाकाल टी स्टॉल के सामने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची थी, सड़क पर खून बहता मिला था, युवक की मौत हो चुकी थी। उसके पास मिले आधार कार्ड से पहचान बहादूरलाल पिता नरबा परमार 34 वर्ष निवासी डोंगला खेडाखजूरिया राघवी के रूप में हुई।  प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि घटनास्थल से एक आटो जाता दिखाई दिखाई दिया है। पुलिस ने आसपास और टोल नाके पर लगे कैमरों के फुटेज खंगालना शुरू किये थे। 3 से 4 टीमें आरोपियो का सुराग तलाशने में जुट गई थी। 3 दिनों की मशक्कत के बाद पुलिस ने आटो को ट्रेस करने के बाद घट्टिया क्षेत्र के रहने वाले 2 युवको और एक मंगल कालोनी आगररोड चिमनगंज क्षेत्र के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया। 2 नाबालिग होना सामने आये।  पूछताछ में तीनों ने कबूल किया कि गाली-गलौच होने पर विवाद हुआ था। नाबालिग ने चाकू से वार किया था। पुलिस ने आटो जप्त कर लिया है। आज मामले का खुलासा किया जा सकता है।
सांवरिया सेठ से लौटते वक्त हुआ था विवाद
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार हत्या में शामिल तीनों आरोपित में से एक आटो चलता है। तीनों आटो से सांवरिया सेठ दर्शन करने गये थे। जहां से लौटते समय घटनास्थल के समीप चाय पीने के लिये रुके थे। उस दौरान बहादूरलाल शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहा था। आरोपितों ने गाली देने से मना किया था, बहादूरलाल चुप हो गया था, लेकिन उसे नशा अधिक हो चुका था, उसने फिर से गाली देना शुरू कर दिया, जिस पर नाबालिग ने उसके पैर पर पीछे चाकू से वार कर दिया। नस कटने पर खून अधिक बहने से उसकी मौत हो गई थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment