मुंबई।बीते कुछ समय से गोविंदा की पत्नी सुनीता उनके खिलाफ बयान दे रही हैं। हाल ही में सुनीता ने गोविंदा के अफेयर पर कहा कि 63 की उम्र में ये सब शोभा नहीं देता। अब गोविंदा ने पहली बार इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि उनके खिलाफ एक साजिश हो रही है, जिसमें उनके परिवार को इस्तेमाल किया जा रहा है।गोविंदा ने से बातचीत में सुनीता के बयानों पर कहा है,-आगे गोविंदा ने कहा, ‘किसी की सोची समझी साजिश में घर परिवार आ जाता है, डर जाते हैं लोग, वो सभी गोविंदा नहीं हैं। फिर थोड़ा सा अलगाव नजर आ जाता है। पर मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे तो वो (सुनीता) बहुत जहीन हैं, पढ़ी-लिखी हैं वो, भाषा में गलत नहीं होता कुछ।’मुंह नहीं खोलता तो लोग कमजोर समझते हैं- गोविंदा ने कहा- ‘पिछले कुछ दिनों से मैं देख रहा हूं, कभी-कभी हम मुंह नहीं खोलते, तो कमजोर नजर आते हैं या ऐसा लगता है कि ये दुष्ट होंगे। आज मैं उत्तर दे रहा हूं। मुझे ये कहा गया था कि इसमें आपके घर परिवार के लोग यूज हो सकते हैं। उन्हें ये पता नहीं चलेगा कि वो एक बड़ी साजिश के तहत यूज हो रहे हैं। जिसमें आदमी को पहले परिवार से तोड़ा जाता है, काम से तोड़ा जाता है। काम से तोड़ा ही गया है, मेरी फिल्मों को मार्केट नहीं मिली। ऐसा मत सोचिएगा कि मैं रो रहा हूं। मैं भी बहुत सारी फिल्में छोड़ चुका हूं, इसलिए मैं रोना नहीं रोता हूं।”वो कहा करती हैं कि जो आपको चाहिए वो मिलता नहीं है, जो आपको मिलता है वो आपको चाहिए नहीं। घर कैसे चलेगा। तो लेडीज की सोच अलग होती है। परंतु वो कभी ये नहीं सोच सकती कि एक बहुत बड़ी साजिश के तहत आपको ओपनिंग बैट्समैन के रूप में मैदान में उतार दिया गया है। फिर उसके बाद समाज में बदनाम कर देना। ऐसी चीजें थोप देना।’
गोविंदा बोले- मेरे खिलाफ साजिश हो रही है:सुनीता बयानों पर बोले- घुट जाऊं ऐसी स्थिति न बनाएं, मुंह खोलने से पहले अपने कर्म देखिए