गरम तेल की कढ़ाई में गिरा युवक झुलसा

उज्जैन। डाबरी पीठा में खमण-फाफडे की दुकान पर सुनील पिता गणेशीलाल कटारिया निवासी गणेश कालोनी फाफडे खाने गया था। वह दुकान से बाहर आ रहा था, उसी दौरान गरम तेल में मिर्ची का बघार लगाया गया। जिसका धुआं उठने पर सुनील ने पीछे हटाने का प्रयास किया तो संतुलन बिगड़ने पर तेल की कढाई पर जा गिरा। उसका हाथ गरम तेल में जाने झुलस गया। लोगों की मदद से उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment