उदयपुर में कृति सेनन की बहन की शादी, फंक्शन शुरू

रैफल्स होटल में 3 दिन होंगी रस्में, बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई स्टार आएंगे

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर की शादी के फंक्शन आज से उदयपुर में शुरू हो गए है। नूपुर और सिंगर स्टेबिन बेन लेकसिटी के रैफल्स होटल में 11 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। कृति सेनन, नूपुर और स्टेबिन बेन अपने-अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ बुधवार (7 जनवरी) शाम को ही रैफल्स होटल पहुंच गए थे। बता दें कि रैफल्स में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या समेत कई हाईप्रोफाइल शादियां हो चुकी है।
शादी के फंक्शन आज से शुरू- नूपुर और स्टेबिन बेन के शादी के फंक्शन रेफल्स होटल में आज से शुरू हो गए है। आज और कल मेहंदी, हल्दी और संगीत का प्रोग्राम है। इसके लिए होटल में अलग-अलग थीम पर सजावट होगी। 11 जनवरी को दोनों 7 फेरे लेंगे। शादी में शामिल होने के लिए बॉलीवुड और टीवी के कई स्टार के आने की संभावना है। टीवी एक्टर हुसैन कुवाजेवार्ला भी गुरुवार को उदयपुर पहुंचे थे। फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से भी कई स्टार के आने की संभावना है। होटल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। होटल स्टाफ को भी शादी के सभी फंक्शन की जानकारी सीक्रेट रखने को कहा है।

कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर लाइमलाइट में
शादी में शामिल होने कृति सेनन के बॉयफ्रेंड कबीर भी आए है। उन्हें बुधवार को कृति और उनके परिवार के साथ ही उदयपुर पहुंचे थे। कृति और कबीर को एक साथ उदयपुर एयरपोर्ट से निकलते हुए देखा गया था।
होटल राफेल में हो चुकी हाईप्रोफाइल शादियां
होटल रैफल्स में कई हाईप्रोफाइल शादियां हो चुकी है। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की रहने वाली कअर परी बिश्नोई की शादी भी यहां हो चुकी है।

Share:

संबंधित समाचार