उज्जैन में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: नीलगंगा पुलिस ने बोलेरो और बाइक बरामद की, दो आरोपी गिरफ्तार
उज्जैन पुलिस ने नीलगंगा थाना क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की बोलेरो पिकअप और मोटरसाइकिल बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से 10 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है। जब्त वाहनों की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपए आंकी गई है।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 8 सितंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर टीआई तरुण कुरील के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सांवराखेड़ी बायपास से दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान
-
अरविंद मीना निवासी कुंभराज, गुना
-
दशरथ निवासी जामली, आगर
के रूप में हुई।
बोलेरो और बाइक चोरी की वारदात
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने 4 सितंबर को गोविंद माली के साथ मिलकर बालाजी परिसर नीलगंगा से बोलेरो पिकअप (MP09 GG-4113) चोरी की थी।
-
अरविंद मीना ने 23 जनवरी को जंतर-मंतर जयसिंहपुरा से बाइक (MP13 FQ-6030) भी चुराई थी।
-
इसके अलावा 4 जुलाई को उसने एक और मोटरसाइकिल शांति पैलेस से चोरी कर राजस्थान के बारां में बेच दी थी।
पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल नीलगंगा पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही और भी वाहन चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है।
