उज्जैन में दर्दनाक आत्मदाह: पारिवारिक विवाद में फर्नीचर निर्माता ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत
उज्जैन।
माधवनगर थाना क्षेत्र के शिवाजी पार्क इलाके में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। फर्नीचर बनाने का काम करने वाले राजेंद्र शर्मा (उम्र लगभग 45 वर्ष) ने कथित पारिवारिक विवाद से परेशान होकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे राजेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सोमवार को सामने आया है, जिसमें राजेंद्र को खुद पर पेट्रोल डालते और आग की लपटों में घिरते हुए देखा जा सकता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
पत्नी और बेटी को बहनोई के घर ले जाने से था नाराज़
जानकारी के मुताबिक, मृतक राजेंद्र शर्मा की पत्नी ज्योति शर्मा और बेटी माही कुछ दिनों से घर छोड़कर शिप्रा विहार में रहने वाले राजेंद्र के बहनोई संतोष कुमार के घर चली गई थीं। राजेंद्र इसी बात से नाराज़ था।
पुलिस को दिए बयान में राजेंद्र ने कहा था —
“मेरी पत्नी ज्योति और बेटी माही को मेरा बहनोई संतोष कुमार अपने साथ ले गया है। इसी कारण मैंने यह कदम उठाया है।”
पत्नी का आरोप: मुझे भी जलाने की कोशिश की
राजेंद्र की पत्नी ज्योति ने बताया कि उनका पति शराब पीने और सट्टा खेलने की लत में पड़ गया था। इसके लिए वह अक्सर पैसे मांगता और न देने पर मारपीट करता था।
ज्योति ने कहा —
“वह मुझे भी जलाकर मारना चाहता था। जब उसने खुद को आग लगाई, तो वह मेरी तरफ दौड़ा था।”
सीसीटीवी में कैद हुआ दर्दनाक मंजर
तीन सीसीटीवी तस्वीरों में राजेंद्र की आखिरी झलकें देखी जा सकती हैं —
1️⃣ वह पेट्रोल लेकर बहनोई के घर पहुंचा, जहाँ पत्नी और बेटी मौजूद थीं।
2️⃣ उसने घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
3️⃣ लपटों में घिरा राजेंद्र दर्द से तड़पते हुए अंदर की ओर भाग गया।
कुछ ही पलों में उसका शरीर लगभग 80% तक झुलस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और उसे चरक अस्पताल पहुँचाया, जहाँ से हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया गया।
बेटी बोली – पापा ने हमें घर से निकाल दिया था
राजेंद्र की बेटी माही ने पुलिस को बताया कि उसके पिता का स्वभाव हिंसक था और वे आए दिन मां से झगड़ा करते थे।
“22 अक्टूबर को पापा ने मुझे और मां को घर से निकाल दिया था। तब से हम फूफा संतोष शर्मा के घर रह रहे थे। रविवार को वो हमें लेने आए और हंगामा करने लगे। जब हमने उन्हें रोका तो उन्होंने खुद पर पेट्रोल डाल लिया। उन्होंने मेरे पति और फूफा पर जो आरोप लगाए हैं, वो झूठे हैं।”
सीएसपी का बयान – पारिवारिक विवाद पुराना था
सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि प्राथमिक जांच में आत्मदाह की वजह पारिवारिक कलह सामने आई है।
“राजेंद्र की बेटी माही से बातचीत में पता चला कि पिता अक्सर शराब पीकर मां से विवाद करते थे। कई बार उन्होंने मारपीट भी की थी। परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था।”
भाई का आरोप – पत्नी और ससुराल वालों ने जला दिया
राजेंद्र के भाई अजय शर्मा ने बताया कि नागझिरी थाने में पहले भी पारिवारिक विवाद की शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि राजेंद्र को उसकी पत्नी ज्योति, दामाद मोंटी और रिश्तेदार संतोष शर्मा ने जलाया है।
पुलिस ने इस बयान को दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया
राजेंद्र का पोस्टमॉर्टम सोमवार दोपहर जिला अस्पताल में कराया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों और पत्नी के आरोपों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
🕯️ यह घटना न सिर्फ एक पारिवारिक विवाद की भयावह परिणति है, बल्कि समाज के लिए चेतावनी भी — संवाद की कमी और नशे की लत किस तरह एक परिवार को तबाह कर सकती है।
