ब्रह्मास्त्र इंदौर
शहर को पहली फूड एंड ड्रग लैब की सौगात सोमवार को मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लोकार्पण करेंगे। लैब शुरू होने के बाद फूड सैंपल भोपाल नहीं भेजना पड़ेंगे। ऐसे में रिपोर्ट के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सीएम इसके अलावा नंदानगर स्थित गोल स्कूल प्रांगण में कथा में शामिल होंगे। बरसाना गार्डन व ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
फूड लैब के लोकार्पण समारोह के चलते ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्शन प्लान भी जारी किया है। इसके मुताबिक ट्रैफिक पुलिस ने सिंगापुर टाउनशिप की ओर जोन वाले मार्ग के लेफ्ट टर्न के सामने से ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। देवास नाका-लसूड़िया की ओर से आने वाले वाहनों को डायवर्ट करके देवास से इंदौर की ओर से आने वाले मार्ग पर भेजेंगे। पंचवटी के गेट नंबर 1 से बड़े वाहनों को एंट्री नहीं मिलेगी।
