आज विमेंस वर्ल्ड कप में मुकाबला- लगातार चौथे रविवार को भारत-पाकिस्तान

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

लगातार चौथे रविवार को क्रिकेट के मैदान पर भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने वाला है। 14, 21 और 28 सितंबर को दोनों मुल्कों की पुरुष टीमें एशिया कप में भिड़ी थीं। तीनों भिड़ंत में भारत ने बाजी मारी और नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता। लड़कों के बाद अब लड़कियों के मुकाबले की बारी है। आज भारत और पाकिस्तान की टीमें विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लीग राउंड में आमने-सामने होंगी। मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा।

दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच खेल चुकी है। भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया है। वहीं, पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।

भारत के खिलाफ एक भी वनडे नहीं जीती है पाकिस्तानी टीम भारत और पाकिस्तान के बीच के खराब रिश्ते की वजह से क्रिकेट में इनके बीच हर मुकाबले को राइवलरी कह दिया जाता है। लेकिन, विमेंस क्रिकेट का रिकॉर्डबुक बताता है कि पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिकती है। वर्ल्ड कप में भारत को हराना तो दूर पाकिस्तान की विमेंस टीम वनडे फॉर्मेट में आज तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकती है। भारत ने विमेंस वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 100% मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 11 वनडे खेले गए है और सभी भारत ने जीते हैं। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप दोनों 4 बार भिड़ी हैं। चारों बार भारत ने जीत हासिल की।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment