अनार-सुतली बम फोड़ते वक्त झुलसे 2 बालक

उज्जैन। दीपावली के दूसरे दिन मंगलवार रात अनार और सुतली बम फोड़े वक्त 2 बालक झुलस गये। दोनों को उपचार के लिये चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है। एक मामला तिरूपति गोल्ड कालोनी चिमनगंज का है। जहां अजय पिता श्यामनाथ 12 साल अनार जलाते समय झुलसा, दूसरा विनोद पिता दिलीप चौहान 13 साल खिलचीपुर आगर नाका सुतली बम जलाते वक्त मौके पर ही फूटने से झुलसा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment