मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत गिरावट के साथ हुई है। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे खराब संकेतों के बीच घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में खुले। शुरूआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर 83,250 के स्तर के पास आ गया। वहीं निफ्टी 50 भी 100 अंकों से ज्यादा टूटकर 25,600 के नीचे फिसल गया। गिफ्ट निफ्टी में सुबह से ही 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी जा रही थी, जिसका असर दलाल स्ट्रीट पर भी दिखा। बाजार में इस गिरावट की सबसे बड़ी वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का वो बयान है, जिसमें उन्होंने यूरोपीय देशों पर भारी टैक्स (टैरिफ) लगाने की चेतावनी दी है।
सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 83,250 के स्तर पर आया