बड़नगर । शारदा हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव के अंतर्गत कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती का पूजन दीप प्रज्वलन तथा संस्था के फाउंडर के श्रीवास्तव की तस्वीर पर माल्यार्पण संस्था की कक्षा 12वीं टॉपर्स कुमारी अंशिका जैन, उनकी दादी राजमती जैन एवं 10३ँ की टॉपर् सुहानी शर्मा एवं उनके माता-पिता कमल एवं कुसुम शर्मा द्वारा किया गया। संस्था प्राचार्य बृजेश श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का स्वागत मोतियों की माला से किया गया।
प्राचार्य श्रीवास्तव ने उद्बोधन में बच्चों में संस्कारों एवं अनुशासन के लिए पालकों से अपील की। साथ ही उन्होंने संपूर्ण विश्व में विद्यालयों को सर्वश्रेष्ठ संस्था बताते हुए कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहां अच्छे नागरिक तैयार होते हैं। वार्षिक उत्सव में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई। क्लास सेकंड के छात्रों द्वारा श्री गणेश नृत्य से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कक्षा नर्सरी के छात्र-छात्राओं द्वारा आह टमाटर बड़े मजेदार पोयम पर दी गई प्रस्तुति के साथ विभिन्न कक्षा के छात्र-छात्राओं द्वारा राजस्थान, पंजाब, काश्मीर, दक्षिण भारत, उत्तरांचल राज्यों के नृत्य के साथ क्लासिकल और बॉलीवुड सॉन्ग पर दी गई साथ ही महाभारत ,आॅपरेशन सिंदूर वीर संभाजी और कवि कलश के छावा फिल्म के डायलॉग , ओल्ड एवं न्यू जेनरेशन, तथा ओल्ड एज होम जैसे शानदार नाटकोका सफल मंचन किया गया। ओल्ड एज होम ड्रामा ने सभी की आंखें नम कर दी। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता संतोष जोशी एवं अमीना बानो ने क्लास 11३ँ और 12३ँ के छात्र-छात्राओं के साथ किया। आभार विद्यालय के व्याख्याता सुभाष राठौड़ ने प्रकट किया।
श्री शारदा इंस्टिट्यूट आॅफ एजुकेशन में शानदार कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन