उज्जैन। गारमेंट और रियल स्टेट कारोबारी की कार का कांच फोड़कर रविवार-सोमवार रात 2.30 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आगजनी को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश बाइक से भाग निकले। पुलिस में फुटेज सामने आने के बाद दोनों की तलाश शुरू की है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के एलपी भार्गव नगर में गारमेंट और रियल स्टेट कारोबारी नरेश धनवानी निवास करते हैं। उन्होंने अपनी कार क्रमांक एमपी 13 पी 1313 घर के बाहर पार्क की थी। रात 3 बजे के लगभग आसपास के लोगों को कार जलती दिखाई दी तो उन्होंने धनवानी परिवार को जानकारी दी। परिवार बाहर आया लेकिन कार आग की लपटों से पूरी तरह घिर चुकी थी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एक दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस दौरान 11.50 लाख कीमत की कार पूरी तरह से जल चुकी थी। आगजनी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। धनवानी परिवार और आसपास रहने वालों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे गए, जिसमें आगजनी की पूरी घटना कैद दिखाई दी। माधव नगर थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। फुटेज के आधार पर आग लगाने वालों की तलाश की जा रही है।
बाइक से आए थे, चेहरे पर था नकाब
सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पता चला कि आग लगने वाले दो बदमाश बाइक से आए थे उन्होंने चेहरे पर नकाब पहन रखा था वही दोनों शॉल भी ओढे थे। पहले उन्होंने कार का कांच फोड़ा। उसके बाद पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ अंदर डालने के बाद आज लगा दी। एक बदमाश मोबाइल से आगजनी की घटना का वीडियो भी बनता दिखाई दिया है। आशंका जताई जा रही है कि किसी रंजिश के चलते धनवानी परिवार की कार में बदमाशों के माध्यम से आग लगवाई गई है।
गुरुवार रात को भी आए थे बदमाश
बताया जा रहा है कि कार में आग लगने से पहले गुरुवार रात को भी बदमाश धनवानी परिवार के यहां पहुंचे थे, तब उन्होंने घर के बाहर खड़ी एमजी हेक्टर कार का कांच फोड़ दिया था। परिवार ने उसे वक्त भी माधव नगर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस बदमाशों का पता नहीं लगा पाई और एक बार फिर बदमाश एलपीभार्गव नगर पहुंचे, इस बार उन्होंने आगजनी को अंजाम दिया।
रात 2.30 बजे नकाबपोश बदमाशों ने कार में लगाई आग – कांच फोड़कर छिड़का था पेट्रोल, कैमरे में कैद हुई आगजनी