महिदपुर। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड, महिदपुर द्वारा विद्युत सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यों के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। प्रशिक्षण में विद्युत दुर्घटनाओं से बचाव, सुरक्षित तरीके से विद्युत उपकरणों के उपयोग, लाइन मेंटेनेंस के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा आपात स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़े हादसों का कारण बन सकती हैं, इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में विद्युत विभाग अधिकारी,महिदपुर संभाग के आदरणीय कार्यपालन यंत्री महोदय श्री रवि कुमार पाठक जी, नोडल अधिकारी सहायक यंत्री श्री हेमेश बंसल जी, कनिष्ठ यंत्री श्री हेमंत चौहान जी, कनिष्ठ यंत्री श्री लाला भइया सिंह जी, कनिष्ठ यंत्री श्री नेतेश कुमार जी, कनिष्ठ यंत्री श्रीमती प्रियंका जी मेम के सानिध्य मे विधुत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अधिकारियों ने सभी से अपील की कि वे प्रशिक्षण में मिली जानकारी को अपने दैनिक कार्यों में अपनाएं और विद्युत सुरक्षा को प्राथमिकता दें। इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से न केवल कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, बल्कि आम नागरिकों में भी विद्युत सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है।
महिदपुर में विद्युत सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित