नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बनाई जा रही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शतक – 100 इयर्स आॅफ आरएसएस’ ने अपनी सांस्कृतिक और कलात्मक यात्रा की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया है। रविवार को राजधानी दिल्ली स्थित केशव कुंज में आयोजित एक गरिमामय और भव्य समारोह के दौरान आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने इस फिल्म के पहले प्रेरणादायक गीत ‘भगवा है अपनी पहचान’ का आधिकारिक लोकार्पण किया। यह अवसर न केवल भारतीय सिनेमा के लिए बल्कि देश के सांस्कृतिक पटल के लिए भी ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि यह फिल्म संघ की स्थापना से लेकर उसके एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनने तक की अनकही कहानियों को पर्दे पर उतारने का प्रयास है।
भगवा है अपनी पहचान के जरिए, गूंजेगा आरएसएस का स्वर्णिम इतिहास