इंदौर। भंवरकुआ इलाके में तीन बदमाशों ने नशे में इलाके में उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने गुमटी और ठेलों को पलटने के साथ-साथ कई कारों के कांच भी तोड़ दिए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की और मंगलवार को तीन आरोपियों को पकड़ लिया।डीसीपी आनंद कल्यादगी ने बताया कि इंद्रपुरी इलाके में रविवार रात एक चौकीदार से मारपीट की गई और गुमटी जैसी दुकानों और चारपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की गई, जिसका वीडियो सामने आया। पुलिस ने जांच में आशु, रोनी और विक्की नाम के तीन आरोपियों की पहचान की और उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।आरोपियों ने नशे में लोगों से मारपीट भी की थी। बताया जाता है कि आरोपियों ने यहां के रहवासियों की चार से अधिक कारों में तोड़फोड़ की। पुलिस उनके और भी अपराधों के संबंध में पूछताछ कर रही है।
लूटेरे पकड़े गए, उसके बाद एफआईआर दर्ज-द्वारकापुरी में तीन दिन पहले दो बदमाशों ने एक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर उन्हें सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पकड़ाए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की।टीआई मनीष मिश्र ने बताया कि इस लूट की वारदात में सागर उर्फ कैलाश पिपले, निवासी द्वारकापुरी और सुनील उर्फ मटरू, पुत्र श्रवण भार्गव, निवासी ऋषि पलेस कॉलोनी, शामिल थे। आरोपियों ने महिला का पर्स छीना था।महिला जब थाने पहुंची तो पुलिस ने उनका शिकायत आवेदन लिया। आरोपियों के पकड़ाए जाने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और महिला के पर्स में मौजूद मोबाइल और नकदी भी जब्त कर लिए।