उज्जैन।नीलगंगा थाना में पदस्थ आरक्षक प्रशांत राठौर द्वारा शनिवार को सिवनी के एक यात्री का गुम हुआ बैग जिसमे 45 हज़ार रुपये नगद व उनके बेटे की मार्कशीट व अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे को ढूंढकर यात्री के सुपुर्द किया गया। शनिवार 14/06/25 को सिवनी के रहने वाले दिमाग सिंह ठाकुर अपने बेटे ईशान चौधरी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए इंदौर से उज्जैन बस से आये थे। उज्जैन में वे ऑटो से महाकाल दर्शन के लिए गए थे।लौटते समय उन्हें अपने बैग का ध्यान आया कि उनका बैग उनके पास नही है। उक्त बैग में उनके बेटे ईशान की मार्कशीट व अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे जो इंदौर में सेज यूनिवर्सिटी में एडमिशन हेतु लाये थे। इसके अलावा फीस भरने की राशि 45 हज़ार भी बैग में रखे थे। बैग नही मिलने पर उन्होंने थाना नीलगंगा में सूचना दी। जिस पर चीता पार्टी में डयूटी कर रहे आरक्षक प्रशांत राठौर यात्री दिमाग सिंह के साथ बैग की तलाश में गए। उन्होंने अथक प्रयास से ऑटो चालक और ऑटो को ढूंढा जिसमे बैग छूटने की आशंका थी। ऑटो चालक ने बताया कि बैग उनकी ऑटो में नही छूटा है। फिर CCTV कैमरों की मदद से देखा गया तो पाया कि यात्री का बैग स्काई रॉयल बस में ही छूटा है। स्काई रॉयल बस के कार्यालय पर सम्पर्क कर आरक्षक प्रशांत राठौर ने बस के कार्यालय इंदौर से बैग वापस मंगवाया और यात्री को सुपुर्द किया। दिमाग सिंह और उनके बेटे ईशान ने आरक्षक प्रशांत राठौर को कोटि कोटि धन्यवाद किया और बताया कि यदि बैग नही मिलता तो उनके बेटे ईशान का एडमिशन नही हो पाता।
संबंधित समाचार
-
पंचमी पर महाकाल मंदिर से होली की शुरुआत:पीले पुष्प, पंचामृत अभिषेक और गुलाल अर्पण के साथ बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार
उज्जैन। बसंत पंचमी पर्व की शुरुआत शुक्रवार को भगवान महाकाल के आंगन से हुई। महाकाल मंदिर... -
लोगों ने बस में आग लगाई:पूर्व पार्षद की दुकान में भी लगी आग; तनाव के बीच नमाज अदा
उज्जैन तराना में दो पक्षों के विवाद के बाद शुक्रवार को भी तनाव का माहौल बना... -
बसंत पंचमी पर महाकाल मंदिर से होली की शुरूआत
ब्रह्मास्त्र उज्जैन बसंत पंचमी पर्व की शुरूआत शुक्रवार को भगवान महाकाल के आंगन से हुई। महाकाल...