कार नहीं संस्कार दे अपने बेटे बेटियों को-पंडित राजेश शर्मा

तराना। तराना नगर में महिदपुर नाका स्थित आॅफीसर कॉलोनी में श्री मनकामनेश्वर महादेव के प्रांगण में हो रही शिव महापुराण कथा के षष्ठम दिवस में कथा व्यास पंडित राजेश शर्मा ने बताया कि गुणनिधि के चरित्र से हमें शिक्षा लेना चाहिए की शिव के लिए किया गया कार्य जाने अनजाने में किया गया कार्य छोटा हो या बड़ा हो उसका परिणाम हमेशा शिव प्रसाद के रूप में बड़ा ही देते हैं साथ ही सभी माता पिताओं से अनुरोध किया कि वर्तमान समय में अपने बच्चों को कार नहीं संस्कार दे क्योंकि संस्कार यदि बच्चों को देंगे तो कार तो वह अपने आप ही ले लेंगे वर्तमान में बच्चों के ऊपर पूरा ध्यान रखें उन्हें सनातनी होने की शिक्षा दें धर्म की शिक्षा दें अपने घर में सदैव धर्ममय वातावरण घर में हमेशा बना रहे इस अवसर पर औदिच्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल , नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रुपेश परमार,शहर अध्यक्ष महेश रावल (कांग्रेस कमेटी),सीएमओ वीरेन्द मेहता जिला पंचायत सदस्य मुकेश परमार, अमृतलाल व्यास,कैलाश रावल, व्यास पीठ का पूजन अर्चन किया यह जानकारी भास्कर शर्मा के द्वारा दी गई।

Share:

संबंधित समाचार