राउरकेला।ओडिशा के राउरकेला में शनिवार दोपहर 9 सीटर फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह इंडिया वन एयर की 9 सीटर चार्टर फ्लाइट थी, जो भुवनेश्वर से राउरकेला आ रही थी। फ्लाइट में कुल 7 लोग सवार थे, जिनमें 6 यात्री और 1 पायलट शामिल हैं। पायलट को गंभीर चोट आई हैं।प्लेन क्रैश की घटना राउरकेला से 15 Km दूर हुई है। प्लेन क्रैश की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें नजर आ रहा है कि क्रैश प्लेन VT KSS है। इसका अगल हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। प्लेन के विंग्स भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्लेन क्रैश की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।डिया वन एयर की 9 सीटर फ्लाइट राउरकेला से 15 किमी दूर क्रैश हुई ।फ्लाइट में 4 यात्री और 2 पायलट थे। क्रैश में घायल व्यक्ति को संभालते लोग।प्लेन में सवार महिला भी घायल हुई है। उसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया।जो प्लेन क्रैश हुआ है, वो 9 सीटर VT KSS है।क्रैश में फ्लाइट का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।12 जून: अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 270 लोगों की जान गई थी-गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ ही देर बाद एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से टकरा गई थी।हादसे में प्लेन में सवार 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर समेत 241 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, जहां विमान गिरा था, वहां मौजूद 29 लोग मारे गए थे। एक व्यक्ति जीवित बचा था।फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, विमान का आखिरी सिग्नल 190 मीटर (625 फीट) की ऊंचाई पर मिला, जो उड़ान भरने के तुरंत बाद आया था।भारत के सिविल एविएशन रेगुलेटर DGCA ने बताया था कि उड़ान भरने के बाद विमान के पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को मेडे कॉल (इमरजेंसी मैसेज) भेजा, लेकिन इसके बाद कोई जवाब नहीं मिला।DGCA के अनुसार, पायलट के पास 8,200 घंटे और को-पायलट के पास 1,100 घंटे की उड़ान का अनुभव था।
ओडिशा में 9 सीटर चार्टर फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग:2 पायलट समेत 4 यात्री घायल,