600 किलोमीटर ऊंचाई से झाड़ी में छिपे दुश्मन की फोटो ले सकेगा, 2026 का पहला मिशन
ब्रह्मास्त्र श्रीहरिकोटा
इंडियन स्पेस रिसर्च आॅगेर्नाइजेशन ने सोमवार सुबह 10.18 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी-सी62/ईओएस-एन1 मिशन लॉन्च किया। इस मिशन के तहत पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-सी62 अन्वेषा सैटेलाइट के अलावा 14 को-पैसेजर सैटेलाइट लेकर रवाना हुआ।
सभी 15 सैटेलाइट को सूर्य-समकालिक कक्षा में तैनात करने की योजना है। इनमें अर्थ आॅब्जर्वेशन सैटेलाइट (ईओएस-एन1) अन्वेषा मुख्य है, जिसे धरती से करीब 600 किलोमीटर ऊपर एसएसओ में स्थापित किया जाएगा। अन्वेषा सैटेलाइट को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने विकसित किया है। यह उन्नत इमेजिंग क्षमताओं से लैस एक स्पाई (खुफिया) सैटेलाइट है, जिसका मकसद सटीक निगरानी और मैपिंग करना है।