जिम्मेदारों का ध्यान नहीं ,न एक्सपायरी न पैकेजिंग नियमों का पालन बिक रहा ‘धीमा जहर’ मात्र 5 रूपए में -बच्चे,बडे सभी चाव से खाकर सेहत से खिलवाड कर रहे

उज्जैन । स्वादिया स्नेक्स के रूप में अधिकांश खाद्य सामग्री मात्र 5 रूपए में बाजार में उपलब्ध है। छोटी-मोटी दुकानों पर इनका जमकर विक्रय किया जाता है। पारदर्शी पालिथीन में सीधे तौर पर यह धीमा जहर बेचा जा रहा है। इसे लेकर खाद्य प्रशासन विभाग अपनी जिम्मेदारी के प्रति सीधे तौर पर नजरअंदाजी कर रहा है। न तो इन पैकिंगों पर पैकेजिंग नियमों का पालन किया जा रहा है न ही उपभोक्ता के लिए जानने वाली जानकारी ही इन पर अंकित होती है।जिले भर में शहर ही नहीं गांव-गांव ,गली…

Read More