पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर अगले 4-5 दिन में गिरेगा तापमान सक्रांति बाद कडक ठंड के आसार, मावठे इस बार रूठा हुआ -मावठा न गिरने से खेतों में नमी की स्थिति कमजोर,अधिकांश जगह सिंचाई की स्थिति

प उज्जैन। इस बार ठंड के आसार अभी तक बहुत ज्यादा कडाके वाले नहीं रहे हैं,लेकिन अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से इसमें जोरदार परिवर्तन के आसार है। कडाके की ठंड देखने को मिल सकती है। ठंडे दिनों का असर फरवरी आखिर तक जा सकता है। पिछले ढाई माह से मावठा नहीं गिरने से खेतों में रूखापन आने से अधिकांश जगह पर सिंचाई की स्थिति बन गई है। मौसम विज्ञानी वीएस यादव का कहना है कि अभी मौसम शुष्क बना हुआ है, आगे भी बदलाव की…

Read More