94 माह बाद कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 2 साल की सजा सॉल्वर से दिलवाई थी परिक्षा, फिजिकल में पकड़ाया था युवक

उज्जैन। आरक्षक संवर्ग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में साल्वर से परीक्षा दिलाने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिये पहुंचे युवक को कम्प्यूटर बायोमेट्रिक डाटा में फिगंर प्रिंट नहीं मिलने पर पकड़ा था। जिसके खिलाफ धारा 419, 120 बी का प्रकरण दर्ज किया था। 94 माह बाद न्यायालय ने आरोपी युवक को 2 साल की सजा सुनाई है। वर्ष 2016 में  यूएसटी ग्लोबल भोपाल कंपनी द्वारा कम्प्यूटर बायोमेट्रिक डाटा के अनुसार आरक्षक संवर्ग कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी। मुरैना स्थित सबलगढ़ के ग्राम मांगरोला से रामअवतार पिता रमहंत रावत सागर में…

Read More