श्री सिंथेटिक्स के कर्मचारियों को पैसा मिलने की राह निकली “श्री” की जमीन के लिए प्रदेश सरकार की 11 करोड की पेशकश -99 साल की लीज पर 1969 में दी थी जमीन ,56 साल बीते,43 साल का समायोजन होगा

  उज्जैन। सब कुछ सही रहा तो अगले कुछ माह में श्री सिंथेटिक्स के कर्मचारियों को उनके बकाया के भूगतान की स्थिति साफ हो जाएगी। कंपनी की जमीन के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने करीब 11 करोड की पेशकश की है। 115 एकड़ जमीन कंपनी को 99 साल की लीज पर दी गई थी जिसमें से 56 साल बीत चुके हैं शेष 43 साल के समायोजन के लिए सरकार की यह पेशकश है। इस जमीन का उद्योग में ही उपयोग किया जाना तय है।इस पूरे मसले को लेकर कलकत्ता के उच्च…

Read More