उज्जैन। ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे हाईटेंशन लाइन कार्य में लगने वाले एल्युमिनियम के तार चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने चार दिनों की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया। गिरोह के 5 बदमाशों को गुरूवार दोपहर कोर्ट में पेश 2 दिनों की रिमांड पर लिया गय है। गिरोह के 3 सदस्य फरार है, जिनकी तलाश जारी है। भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि आंध्रप्रदेश के रहने वाले के.प्रसाद पिता के. जान ने थाने आकर शिकातय दर्ज कराई थी कि के. रामचन्द्र राव कंपनी को म.प्र. विद्युत…
Read More