हिरासत में धोखाधड़ी और षड्यंत्र का इनामी आरोपी -किराए पर ली आईसर महाराष्ट्र में बेचना कबूला

उज्जैन। किराए पर आईसर लेकर ठिकाने लगाने वाले गिरोह में शामिल धोखाधड़ी और षड्यंत्र के मुख्य फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आईसर में लिया है महाराष्ट्र में बेचना कबूल किया है। जिसकी बरामदगी के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया गया है। बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 7 अक्टूबर को ग्राम कजलाना में रहने वाले साबिर पिता कालू खान शिकायत दर्ज कराई थी उसकी लोडिंग आईसर क्रमांक एमपी 09 डी एल 7584 ड्राइवर बनकर आए इरफान पिता उमर हयात निवासी…

Read More