हिरासत में कियोस्क संचालक, ढाई लाख की राशि बरामद 62 बैंक उपभोक्ताओं के खातों से उड़ाये थे 32.41 लाख

उज्जैन। बैंक खाताधारकों के साथ 32.41 लाख से अधिक का गबन करने वाला कियोस्क संचालक हिरासत में आ गया है। पूछताछ के बाद उसके कियोस्क सेंटर से ढाई लाख की राशि बरामद की गई है। पुलिस ने 62 बैंक उपभोक्ताओं की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज किया था। जीवाजीगंज थाना प्रभारी विवेक कनोड़िया ने बताया कि श्रीकृष्ण कालोनी में  शगुन एमपी आॅनलाइन, कियोस्क सेंटर का संचालन आनंद बागडिया द्वारा किया जाता था। नम्बर माह में कियोस्क सेंटर का ताला लगाकर परिवार सहित गायब  हो गया था। तब बैंक उपभोक्ताओं…

Read More